Maharajganj

पं०दीनदयाल इण्टर कॉलेज के छात्रों को सदर विधायक ने किया सम्मानित

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  पं० दीनदयाल इण्टर कॉलेज, में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा रविवार की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शुरू की गई। विद्यालय की छात्राओं शिखा राव, सोनम सिंह, प्रतिभा वर्मा,  हिमानी गिरि  आँचल गुप्ता, खुशी उपाध्याय, प्रिया वर्मा द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि परीक्षाफल वितरण का दिन छात्र जीवन में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण दिन होता है। एक विद्यार्थी अच्छे परिणाम की आशा के साथ वर्ष पर्यन्त परिश्रम करता है। उनमें से कुछ लोग जो लगन व मेहनत से अध्ययन में लगे रहें आज विजेता के रूप में हमारे सामने उपस्थित हैं। इनसे प्रेरणा लेकर अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। संस्था के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि गत दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण अध्ययन व अध्यापन के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहे। फिर भी हमारे मेधावी छात्रों ने इस चुनौती पर विजय प्राप्त कर अत्यन्त ही सराहनीय कार्य किया है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। पुरस्कार वितरण के दौरान विशिष्ट अभिभावक सम्मान के अन्तर्गत अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कैलाश कुमार, ओम प्रकाश चौधरी एवं मनोज प्रजापति को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में अमन सहानी, मो0 शोएब, कमलेश भारती, करन कुमार, आर्यन गौड़ एवं आकर्ष पटेल को अपने-अपने संवर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं में सीनियर संवर्ग से समृद्ध प्रताप सिंह, खुशी उपाध्याय, सोनिया गुप्ता, सत्यम सहानी, अमन सहानी, मो० शोएब ने प्रथम अवनीश पटेल, ज्योति प्रजापति,  नगमा खातून, सूर्यप्रताप सिंह, अभय कुमार, उज्ज्वल पाठक ने द्वितीय तथा पार्थिव पटेल,  नयनिका दूबे, आलोक वर्मा, निरंजन वर्मा, विवेकानन्द यादव, श्रेयांश तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में जूनियर संवर्ग से संवर्ग से कमलेश भारती, करन कुमार, शौर्य प्रजापति, प्रिया, शिवानी राव, श्वेता यादव प्रथम व राहुल यादव, नितेश शर्मा, अजीत वर्मा, कु० मुस्कान खातून, आदित्य गौड़, सुबोध निषाद, तन्नू वर्मा, अहद रईस,  गरिमा यादव तथा पलक वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। संस्था के प्रधानाचार्य रामइन्द्र चक्रवर्ती ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरन्तर प्रयत्नशील है। कार्यक्रम का सफल संचालन हिन्दी प्रवक्ता डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र अनुज राव और आदित्य प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा के लिए संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को संस्था के संस्थापक विजय बहादुर सिंह द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज